दिल्ली/पटना
केंद्रीय विद्यालयों मे होने वाले एडमिशन के लिए हो रही मारा मारी अब खत्म होने की उम्मीद है क्योंकि केंद्र सरकार सुशील मोदी के उठाए गए मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय विद्यालय के बैकडोर कोटे को खत्म कर दिया है। सुशील मोदी ने राज्यसभा मे केंद्रीय विद्यालय के मंत्री, एमपी और कलेक्टर के सिफ़ारिसी कोटे को लेकर मारामारी और एडमिशन नही होने पर लोगो के नाराजगी का मुद्दा कई बार उठाकर इसपे रोक लगाने की मांग की थी। केंद्रीय विद्यालयों में हरेक सांसद के कोटे की 10 सीट होती है, स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन स्थानीय जिलाधिकारी या कमिश्नर होते हैं उनके कोटे की 17 सीट रिजर्ब होता है इस तरीके से पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में हर साल कोटे से लगभग 30 हजार कोटे की होती है। इस पर रोक से तत्काल 30 हजार सीटे एक बार में उन बच्चो को मिल सकेगी जो इसके काबिल है। वही सुशील मोदी ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।
कुणाल भगत