Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना के नए SSP बने राजीव मिश्रा, मानवजीत सिंह को आर्थिक अपराध इकाई का DIG बनाया गया


पटना :- बिहार गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर पटना के नया SSP राजीव मिश्रा को बनाया गया। वहीं मानवजीत सिंह ढिल्लों को आर्थिक अपराध इकाई में डीआईजी बनाया गया है और अतिरिक्त पद मध निषेध में भी बने रहेंगे वही आपको बता दें कि मानवजीत सिंह ढिल्लो पहले ही डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके थे। लेकिन उन्हें पटना का एसएसपी बनाये रखा गया था।

वहीं, राजीव मिश्रा वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे। उन्हें पटना के एसएसपी का जिम्मा दिया गया है। वही आपको बता दे की मानवजीत सिंह ढिल्लो पहले ही डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके थे। पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें डीआईजी बना दिया गया था। तब से ही पटना में नये एसएसपी की तैनाती की चर्चा हो रही थी। हालांकि ढिल्लो के प्रमोशन के बाद भी सरकार ने उन्हें पटना के एसएसपी पद पर बनाये रखा था। करीब ढ़ाई महीने बाद उन्हें एसएसपी पद से हटाकर डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है।

पटना के नये एसएसपी राजीव मिश्रा CBI में पदस्थापित थे। पिछले 22 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें रिलीव कर दिया था, जिसके बाद वे बिहार पुलिस मुख्यालय में वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा सीबीआई में एसपी के पद पर कार्यरत थे. उनके वापस लौटने के बाद से ही चर्चा थी कि वे पटना के नये एसएसपी बन सकते हैं। आखिरकार आज इस खबर पर मुहर लग गयी। राजीव मिश्रा शनिवार को पटना के एसएसपी पद का प्रभार ले सकते है।।

राजीव मिश्रा को 2020 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। वे उससे पहले गया के एसएसपी थे। वे पटना में सिटी एसपी(वेस्ट) के साथ साथ ट्रैफिक एसपी के पद पर भी काम कर चुके हैं। राज्य सरकार ने उन्हें 2014 में पटना का सिटी एसपी (वेस्ट) बनाया था। 2016 में उन्हें पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *