डर!देवघर वाले में बम का डर था, अब पढ़े पटना के फ्लाईट का आरा के आकाश में ब्रेक फेल।
आरा के ऊपर फ्लाइट के ब्रेक में गड़बड़ी का पता चला।

।
दिल्ली/पटना,स्पाइसजेट की पटना वाली फ्लाइट SG 8721 के पायलट को आरा के ऊपर फ्लाइट के ब्रेक में गड़बड़ी का पता चला।यह फ्लाइट दिल्ली से पटना आ रही थी।फ्लाइट को शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर जाना था।एयर कंट्रोल अथॉरिटी ने लैंडिंग की अनुमति भी दे दी थी परन्तु अचानक पायलट को उड़ान भरने के बाद हवा में ही ब्रेक में तकनीकी खराबी का पता चला।पटना का रनवे छोटा होने के कारण पायलट ने विमान की लैंडिंग नहीं कराई और अनुमति लेकर फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दीया गया।वाराणसी एयरपोर्ट पर एटीसी से अनुमति लेकर उसकी लैंडिंग करवाई गई।
इस फ्लाइट में दिल्ली से 138 यात्री सवार।तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद वाराणसी से उड़ान भरने के बाद करीब तीन घंटे की देरी से 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर यह विमान लैंड किया। यही फ्लाईट दोपहर 12.05 बजे 140 यात्रियों को लेकर दिल्ली पुन:रवाना हुई।विमान के देर से पटना पहुंचने के करण पटना से दिल्ली जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। इस दौरान पटना आने वाले यात्रियों की सांसे अटकी रही वही पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की फ्लाईट के देरी के करण एयरलाइंस के कर्मचारियों से हल्की बहस हो गई।
कुणाल भगत