Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना के लोदीपुर स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय में संवेदकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया

पटना :- कार्यपालक अभियंता के मनमानी के विरोध और गबन का आरोप लगाते हुए संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संवेदकों ने कई गंभीर आरोप लगाए। संवेदकों ने आरोप लगाते हुए कहा की बिहार की सरकार लगातार योजना को समय पर पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते है लेकिन अधिकारी के मनमानी बढ़ती जा रही है कार्यपालक अभियंता और प्राकलन पदाधिकारी टेंडर निकालकर बार-बार वापस ले लेते हैं। ऐसा वो अपने चहेतों और खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए करते हैं।इस संबंध भवन निर्माण बिभाग के सचिव और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संवेदकों ने गुहार लगाया है की इस तरह की मनमानी को रोका जाए नही तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।।