अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 लोग गिरफ्तार; देशी कट्टा और दर्जनों अर्ध निर्मित हथियार बरामद
अरवल :- अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है दरअसल पूरा मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फखरपुर गांव के सूर्य मंदिर के समीप की है जहां गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देशी कट्टा और कई हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
वही, पुलिस ने जब सघन पूछताछ किया तो व्यक्ति की पहचान अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया गांव का निवासी सुरेंद्र बिन्द बताया गया पूछ -ताछ के बाद उसके घर पर एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पीएसआई सचिन कुमार, संजीव कुमार राय, उमेश कुमार और संध्या गस्ती पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद यादव किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पीएसआई पवन कुमार दास करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह एवं सशस्त्र बलों के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया तो पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री देख होश ही उड़ गये। पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी हथियार और काफी मात्रा में हथियारा बनाने वाले अलग-अलग प्रकार के उपकरणों की बरामदगी की गई वही घर से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जो जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा बताया जा रहा है।
इस संबंध में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है साथ में तीन हथियार और दर्जनों अर्ध निर्मित हथियार के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार 2 लोगों में से एक हथियार सप्लायर और दुसरा हथियार बनाने वाला है। भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामग्री को बरामद किया है दोनों पहले भी आर्म्स एक्ट मामले में घोसी हिलसा और किंजर थाने में दर्ज मामला के अनुसार जेल जा चुके हैं गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि किसी दूसरे धंधे में उन्हें पैसा कमाने में रुचि नहीं है हथियार सप्लाई करने में काफी पैसे की कमाई होती है लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाया और मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरणों को बरामद किया गया
पुलिस के द्वारा बरामद की गई सामाग्री तीन लोहे का देशी कट्टा, लोहे का देशी दो बोल्ट, एक लोहे का स्प्रिंग, ड्रील मशिन, हथौड़ी कुल 14 पीस लोहे का रेती, राउण्ड पायल पांच हेक्सा ब्लेड, सलाई रिंच, पाईप रिच एक फायर खोखा, हाथ से चलाने वाला एक भट्टी एक मोबाईल के अलावे दर्जनों सामग्री बरामद किए गए हैं दोनों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।