सारण में बिजली के शर्ट सर्किट से लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

सारण :- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद बड़वा दलित टोला गांव में ट्रांसफर में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई जहा आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आस पास के जंगलों में आग लग गई। ग्रामीण के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नही तो आग ने दर्जनों घर पलानी को जलाकर राख कर देता, ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद भी आग ने पोल और तार क्षतिग्रस्त कर दिया मशरक जेई से बार बार फोन करने के बाद भी फोन नही उठाया गया ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार जमीन से करीब 6फिट के उपर से गुजर रही है बार बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत का आवेदन दिया गया मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं लोगों को अपना जान जोखिम मे डालकर लटके तार के निचे से गुजरने को मजबूर है ।आए दिन शर्ट सर्किट से आग लगती रहता है मगर बिजली विभाग कान मे तेल डालकर सोई हुई है ।