
बेगूसराय :- बेगूसराय के सहायक थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत से छौड़ाही पुलिस ने 13 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मालपुर निवासी रामगती सिंह के पुत्र राजाराम सिंह के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज भागने लगा।
जिसे ड्यूटी में मुस्तैद सअनि मोहम्मद मोईनउद्दीन ने खदेड़कर पकड़ लिया। जिसके पास से पुलिस ने देसी शराब बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई।