
मुंगेर,तारापुर अनुमंडल के हरपुर थाना के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।थाना प्रभारी हारून मुश्ताक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।बडोनिया पंचायत के सरपंच कुणाल सिंह भी मौजूद थे।थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।इसके लिए सभी लोगों से मैं यह अनुरोध करता हूं कि आप प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन की नजर और सामाजिक तत्वों पर बनी रहेगी।किसी भी प्रकार की कोई सूचना अगर उपलब्ध हो तो वह तुरंत प्रशासन को सूचित करें प्रशासन आपके साथ रहेगी। इस अवसर पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीने वालों पर और होटल मचाने वालों पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
जितेन्द्र पाठक