आरा में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

आरा :- आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीबीगंज बस स्टैंड के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रख जाम कर दिया। वही, मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. पूजन महतो की 72 वर्षीया पत्नी खदेरनी कुंवर है।
इधर, मृतका के परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह शौच करने के लिए घर से बधार जा रही थी। उसी दौरान बीबीगंज बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। आवागमन करीब आधे घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। वहीं, घटना की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी चंदन कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।