
पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों रिश्तों में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव के रहने वाले महेश शर्मा के बेटे लालू कुमार शर्मा के रूप में हुई है।
वही, घायल भांजे की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुआ है। परिजनों ने बताया कि मामा-भांजा एक ही बाइक पर सवार होकर खगड़िया अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे। वापसी के दौरान उनकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद घर वाले राजेश को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि लालू शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।