Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से 3.5 लाख लुटे, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी।

समस्तीपुर :- बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से तीन लाख रुपए निकाल साइकिल से जा रहे एक युवक से बदमाशों तीन लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी चंद्रशेखर राय है। घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित सेंट्रल बैंक से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर साईकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गोला रोड के पास पहुचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर थूंक फेंक दिया। फिर सॉरी बोल उसे कपड़ा धुलवाने के लिए बगल में ले गया। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति पानी लेकर साफ करने लगा। इसी बीच मौका देखकर बदमाशों ने झोला में रखे रुपए लेकर बाइक से फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी नगर पुलिस जांच कर रही है।

वही, घटना के सम्बन्ध में नगर थाना के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पीड़ित ने इसको लेकर आवेदन भी दिया है। इस मामले में घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी की जाँच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया दो संदिग्ध युवक की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक जहां बाइक पर सवार है वही दूसरा युवक रुपया लेकर आता है और फिर वो भी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्ध युवक की जांच में नगर पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *