बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के बलिया पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप से 27 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड में एसबीआई बैंक के समीप दो युवक प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ खरीद-बिक्री कर रहा है। जिसे पुलिस बल को भेज हिरासत में लिया गया ।
वही, तलाशी के दौरान थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत के वार्ड 8 प्रशांत नगर निवासी बाबू साहेब मिश्रा के पुत्र रवि कुमार उर्फ छोटू कुमार के बैग से 14 बोतल एवं नगर परिषद क्षेत्र के छोटी बलिया गाछी टोला वार्ड 5 निवासी रामेश्वर पासवान के पुत्र अमित कुमार के बैग से 13 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया। दोनों युवकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 282/23 दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।