पटना :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड्ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। वहीँ राज्य में अब मादक पदार्थों की तस्करी भी बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में पटना के दानापुर पुलिस की गश्ती टीम ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर 25 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पकड़े गए युवक की पहचान नया टोला निवासी मो. टिंकू खान (21) के रूप में की गई है। वहीं सगुना गांधी मूर्ति निवासी मो० आतिश(24) खान के रूप में हुई है।
इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि
सगुना मोड़ स्थित गांधी मूर्ति के पास पुलिस को देख कर दो युवक भागने लगे थे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गये युवक मो. टिंकू खान के पास से 10 पुडिया ब्राउन शुगर तथा मो० आतिश खान के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है। बरामद ब्राउन शुगर का वजन 12.5 ग्राम है। गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।