
खगड़िया :- बिहार में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। इसी कड़ी में खगड़िया जिले के नगर थाना इलाके के फ्लाई ओवर ब्रिज के पास बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से 6 लाख 73 हजार कैश लूट लिया है। और फायरिंग करते हुए रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रबंधक दिनेश कुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा में रूपया जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान राजेंद्र चौक ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे 6.73 लाख रुपए की छिनतई कर ली। बताया जाता कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गौशाला रोड की तरफ फरार हो गए। हालांकि पुलिस घटना स्थल के पास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है। लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बहरहाल घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों सहित पीड़ित से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है और बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।