सोशल मीडिया पर एक युवक को हाथ में कट्टा लेकर गाना – गाना पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार ।
सोशल मीडिया पर एक युवक हाथ में कट्टा लेकर गाना – गाना पड़ा महंगा हुआ गिरफ्तार ।
सोशल मीडिया पर एक युवक के हाथ में कट्टा लेकर गाना गाते हुए वायरल हो रहे वीडियो प्रिंस कुमार देसी कट्टा एवं गोली के साथ हुआ गिरफ्तार आपको बता दें कि दिनांक 22/01/ 2022 को सोशल मीडिया पर एक युवक हाथ में कट्टा लेकर गाना गाते उसका वीडियो तेजी से हो रहा था सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल, इसकी सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा वायरल हो रहे वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी दल की टीम को गठित किया गया, जिसमें थाना अध्यक्ष जक्कनपुर सहित अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया, टीम के सदस्यों द्वारा हाथ में कट्टा एवं गोली लेकर गाना गाते हुए युवक की पहचान प्रिंस कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता सुनील पासवान, मीठापुर बी एरिया मोतीपान गली में दरबारी गली थाना जक्कनपुर जिला पटना के रूप में की गई । छापेमारी के क्रम में प्रिंस कुमार को एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा एक रेडमी स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद मोबाइल में प्रिंस कुमार के द्वारा कट्टा एवं गोली के साथ रिकॉर्डिंग किया गया वीडियो पाया गया, पूछताछ में प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ही उक्त वीडियो रिकॉर्डिंग कर इंस्टाग्राम एवं स्टेटस पर लगाया गया था