पत्रकार के पितृ शोक की खबर सुनकर सांत्वना देने पहुंचे मोरवा विधायक
पत्रकार के पितृ शोक की खबर सुनकर सांत्वना देने पहुंचे मोरवा विधायक
कुर्था।
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अजीत कुमार के पिताजी के निधन के बाद कई लोगो ने मिलकर सांत्वना दी । राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक रणविजय शाहू उनके आवास पर पहुँच कर सांत्वना दी । उन्हें दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी ।
इस दौरान उनके परिजनों से अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की। उन्होंने कहा कि मौत को टाला नहीं जा सकता लेकिन भगवान ने जो दुख दिया है इसको सहन करने के शक्ति आपको प्रदान करें उन्होंने भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा कहा कि आप लोग धैर्य बनाकर रखें ताकि इस दुख को सहन कर सके । इस मौके पर राजद नेता सुरेंद्र यादव , पूर्व मुखिया अरसद करीम , भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह , लाला साव ,रामाशीष दास , कृष्णा प्रसाद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव,विमल किशोर विट्टू,मनोज शाह,सहित पत्रकार, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिकों ने भी उन्हें सांत्वना दी ।