
समकालीन अभियान के तहत दो वारंटी गिरफ्तार
रामगढ(कैमुर)
समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार वारंटी में एक शराब के मामले में तो दूसरी मारपीट के मामले में है। गिरफ्तार वारंटी शराब के मामले में थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी सुनील राम व मारपीट के मामले में गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी नीतीश गिरी है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार वारंटी को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय हिरासत में लिया गया।