प्रधानमंत्री की यात्रा मार्ग में अवरोध कांग्रेस की घटिया राजनीति का नमूना -प्रीति रानी
बाढ़–पंजाब में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरूदासपुर में चुनावी सभा संबोधन के लिए जाने के क्रम में कांग्रेश द्वारा सुनियोजित अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश उसकी घटिया राजनीति का नमूना है प्रधानमंत्री भले ही किसी दल के हो किंतु सारे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं उनकी सुरक्षा सर्वोपरि होती है परंतु कांग्रेस ने कभी देश हित को तरजीह नहीं दी वह एकमात्र पार्टी है जिसे देश की हिफाजत और खुशहाली से ज्यादा दल का हित और गद्दी प्यारी है इस दल के देशहित के खिलाफ अनेक कारनामों की सजा आज पूरा देश भुगत रहा है उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी की बाढ़ जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीति रानी ने आज प्रेस वार्ता के क्रम में व्यक्त किया प्रीति रानी ने कहा कि किसी प्रदेश में आगे ऐसी चूक नहीं हो इसलिए अविलंब इसकी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इसकी जांच देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी से कराई जाए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की पंजाब शाखा की आलोचना की और कहा कि वह काम करके तो सत्ता में वापस नहीं लौट रही तो इस तरह के राष्ट्र विरोधी हरकतें करके पंजाब में भय का माहौल बनाना चाहती है ताकि उन्हें कुर्सी मिल सके किंतु जनता इस बार उन्हें कड़ी सबक सिखाएगी।