11 दिनों से गुम हुई लड़की का अब तक नहीं मिला सुराग परिवार वालों ने अपहरण की जताई आशंका।।
11 दिनों से गुम हुई लड़की का अब तक नहीं मिला सुराग परिवार वालों ने अपहरण की जताई आशंका।।
पटना मामला दीघा थाना अंतर्गत बांस कोटि का है जहां पिछले 11 दिनों से लापता लड़की के परिजन लगातार थाने में गुहार लगा रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है बताया जाता है कि दिनांक 30/12/ 2021 को काल्पनिक नाम संगीता कुमारी उम्र लगभग 22 साल अपने मां के साथ दीघा स्थित दीघा हाट पर सब्जी लेने के लिए गई थी और फिर दीघा हाट पर से ही लड़की गायब हो गई। लड़की जैसे ही गायब हुई उसकी मां काफी परेशान हो गई और पूरे परिवार के साथ लड़की की खोजबीन शुरू कर दी गई इसी बीच उसी दिन शाम 7:00 बजे लड़की के मोबाइल पर लड़की की मां से बात होती है तो लड़की कह रही थी कि मैं गांधी मैदान में हूं और 15 से 20 मिनट में घर आ जाऊंगी और उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार वाले तुरंत इसकी सूचना दीघा थाने में दर्ज करवाते हैं और मामला दीघा थाने में दर्ज किया जाता है परंतु लगभग 11 दिन बीत जाने के बावजूद लड़की का अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है इधर लड़की कई दादी का कहना है कि पब्जी गेम खेलने के दरमियान लड़की का एक लड़के से अक्सर बात हुआ करती थी लड़के का नाम शैलेश कुमार बताया जा रहा है और वह गुजरात का रहने वाला है जिसका मोबाइल नंबर 8849 781579 है। इधर परिवार वालों का साफ कहना है कि मुझे शक है कि वह लड़का ही हमारी लड़की को अगवा करके ले गया है पता नहीं इस वक्त हमारी बच्ची के साथ क्या हो रहा है इस बात की आशंका से पूरे परिवार वाले मातम में है