
बाबुचक में सोलरलाइट का बैट्री चुराया
ग्रामीणों ने कहा नशे के चककर में बढ़ी चोरी की वारदातें
फुलवारी शरीफ।
बेखौफ चोरों ने बाबु चक में लगा सोलर लाईट की बैट्री चोरी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। बाबु चक के ग्रामीण प्रसिद्ध यादव ने बताया कि मेरे घर के आगे दानापुर रेल नीर आईआरसीटीसी के सौजन्य से एक सोलर लाइट लगा हुआ था। 8 जनवरी की रात चोरों ने पोल पर ताला लगे बॉक्स लगा बैट्री को ईंट की सीढ़ी बनाकर उसपर चढ़कर ताला तोड़कर बैट्री चुरा कर ले भागा। सुबह उठकर देखा की बॉक्स के ताला टूटा हुआ है और बैट्री नही है। इससे दो दिन पूर्व भी बाबूचक मंदिर के दान पेटी के ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये ले भागे थे। इससे पूर्व भी कई चोरी के वारदात हो चुके हैं। गांव के लोग चोरों के आतंक के साये में जी रहे हैं। इतना ही नही यहां आसपास के गांवों में स्मैकर, गंजेड़ी , शराबियों की भरमार है। बगल के गांव में अवैध शराब का निर्माण होता है, लेकिन इसे कोई रोकने वाला नही है।शराबबंदी कानून का कैसे दिनदहाड़े ठेंगा दिखाया जा रहा है वो आसपास के मुशहरी में जाकर कभी भी देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि नशा के जुगाड़ में ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने रात्रि में पुलिस गस्ती तेज करने की मांग फुलवारी शरीफ थाना पुलिस से किया है।