
जानीपुर में अपराधिक मामलों में फरार चल रहे तीन गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ।
पटना के जानीपुर थाना पुलिस ने रविवार को छापामारी कर अलग-अलग इलाकों से विभिन्न अपराधिक मामलों में फरार चल रहा है तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार के मुताबिक हनुमान चक से पत्नी की हत्या में फरार चल रहा उसका पति शशि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इसके अलावा मारपीट में लाल बाबू को गिरफ्तार किया गया है । लालबाबू पर विनोद पासवान ने मारपीट करने का आरोप लगाया था , जिसमें विनोद का पैर टूट गया था। इस मामले में एससी एसटी एक्ट लगा था।वही आंकोपुर गांव से विद्यानंद राय को एक मारपीट के पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है।