औरंगाबाद :- देश में भले ही मादक पदार्थों के व्यापार और सेवन दोनो पर प्रतिबंध हैं। लेकिन गांजा की अवैध तस्करी करने से माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। वही पुलिसवालों की कारवाई में पकड़े भी जा रहे है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में नारकोटिक्स विभाग एवं अंबा थाना की टीम ने मिलकर दो गांजा तस्कर को अरेस्ट किया है। इन दोनों के पास से 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। गांजा को लेकर ये भूसे में छिपाकर ट्रक से ले जा रहे थे।
मामला अबा थाना क्षेत्र के संडा के समीप की है। जहां तस्कर गाजा को भूसे में छिपाकर ट्रक से ले जा रहे थे जिसकी गुप्त सूचना नारकोटिक्स विभाग के टीम को मिली वह बिना समय गंवाय अम्बा पुलिस के टीम के साथ एनएच 139 पर संडा बाजार के समीप संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोक कर तालाशी लिया, जिसमें गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है। इस दौरान ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। पूछ-ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे थे।
इस मामले की जानकारी देते हुए अम्बा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। ट्रक से गांजे की तस्करी की जा रही थी। गांजे को भूसे के अंदर छिपाया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 5 क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुये दोनों तस्करो को जेल भेज दिया गया है।