खगड़िया :- बड़ी खबर खगड़िया जिला से आ रही है जहां बिहार STF और जिला पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तीन निर्मित और छह अर्ध निर्मित देसी हथियार व चार मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। इसके साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। छापेमारी के दौरान दो घरों से पुलिस ने तीन हथियार के साथ कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला समान भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
वही, गिरफ्तार कुख्यात हथियार तस्कर कैलाश शर्मा, आशीष शर्मा, रूपेश शर्मा, निखिल शर्मा सभी खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे हैं। वहीँ मो0 मोईन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। सभी को खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुर्ज में छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि सियादतपुर अगुवानी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव के उसरी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर दो विभिन्न घरों में छापेमारी किया गया तो वहीं छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। जिसको लेकर दो मुख्य हथियार निर्माता व तस्कर में से एक की गिरफ्तारी की गई है। जबकि दूसरे मौके से फरार हो गए, वही उक्त छापेमारी के दौरान मौके से चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ प्रक्रिया पुरी की जा रही है।