पटना पुलिस ने 3 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 10 मोबाइल व एक टैब बरामद।
पटना :- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जक्कनपुर थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने 30 अगस्त की रात मीठापुर इलाके में एक दुकान का शटर काटकर 10 लाख के मोबाइल समेत कैश की चोरी कर ली थी। बदमाशों के पास से अलग-अलग जगह चोरी किए गए 10 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया।
सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोलू मुख्य सरगना है जबकि अंजनी और आयुष गैंग के सदस्य हैं। इन लोगों का पटना के कई थानों सहित नालंदा जिले के थाने में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। एएसपी सदर ने कहा कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर मोबाईल दुकान में चोरी मामले में एक अभियुक्त को पहले जेल जा चुका है। इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है। इनके बाकी साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।