
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया एवं पोखरिया गांव में धंधेबाज द्वारा देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की सत्यापन को लेकर पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कराई गई।
जहां से पोखरिया निवासी अरुण यादव के पुत्र शिवनंदन कुमार उर्फ सोनू को 9 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि बड़ी बलिया चौधरी टोला से सुरेंद्र चौधरी के पुत्र रंजन कुमार के यहा से 3 लीटर देशी शराब बरामद की गई। साथ ही धंधेबाज को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो धंधेबाज पर प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।