
लाल मोहन महराज की रिपोर्ट//मुंगेर :- सामाजिक रूप से बेटियों को मान्यता तभी प्राप्त होगी एवं सशक्त होगी, जब वे शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी होगी। बेटियाॅ सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सभी बड़े, बुजूर्ग, अभिभावक से आग्रह है और उनका यह नैतिक कर्तव्य एवं दायित्व भी है कि वे बेटियों को भी आगे बढ़ाये, प्रेरित करेे एवं उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में आने वाले बाधाओं को दूर करें। यह बातें मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने धरहरा प्रखंड के बगलवा पंचायत के मध्य विद्यालय काली स्थान के निकट आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकारी नौकरियों एवं पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। नियुक्तियों में उनके बैकलाॅग को पूरा करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। शिक्षित लड़कियों के लिए सरकारी रोजगार पाने के एक यह अच्छा अवसर है।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा निश्चय योजना के अन्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। राज्य या राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु यह योजना सभी छात्र/छात्राओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। छात्राओं के लिए इस योजना में विशेष छूट प्रदान की गयी है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जहाॅ छात्रावास की सुविधा नहीं है। वहां मकान किराया के लिए भी राशि का प्रावधान है। राज्य सरकार राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सभी प्रकार से प्रोत्साहित कर रही है। स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना काफी प्रभावी योजना है। महिलाओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को भी स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लागू की गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी धरहरा को निर्देश दिये गये कि वे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के संबंध में इच्छुक लाभार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये। बैंकों से ऋण प्राप्त करने एवं बैंक संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी समन्वय कर उसे सुनिश्चित करायेगे। सरकार युवाओं के विकास कि दिशा में कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी ने जन संवाद कार्यक्रम में आगे संबोधित करते हुए कहा कि भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से सुनवाई की जा रही है। मेरा अनुरोध है कि व्यर्थ के भूमि विवाद में अपना समय एवं धन का अपव्यय न करें। मिल बैठ कर आपसी सहमती से मामलों का निष्पादन करे। भूमि विवाद में लगने वाले समय एवं धन का सद्पयोग अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए करे। धरहरा प्रखंड में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों से अवगत होने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल की समस्या बतायी गयी है। एक सप्ताह के अंदर जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पीएचईडी के माध्यम से समीक्षा कर इस संदर्भ में कार्रवाई की जायेगी। पुस्तकालय की माॅग के संबंध में कहा कि शीघ्र ही यहाॅ पुस्तकालय कार्यरत हो इस लिए प्रयास करेगे। पुस्तकालय को पुस्तकें उपलब्ध करा दी जायेगी एवं यहाॅ के युवा टीम बनाकर पुस्तकालय का प्रबंधन करेगे। बिजली के बिल में त्रुटि के निराकरण एवं सुधार के लिए एक सप्ताह के अंदर कैम्प आयोजित कर शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने एवं उपभोक्ताओं की असंतुष्टि के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में राशन का वितरण करायेगे। विद्यालय की समस्या, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शिक्षकांे का पदस्थापन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई करेगे। शिक्षक यहाॅ आएगे और पढ़ायेगे। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिये जा रहे है। अंत में उन्हांेने कहा कि अपने गाॅव पंचायत में सकारात्मक माहौल बनाये। शिक्षा, रोजगार एवं अन्य विषयों के साथ गाॅव का समग्र विकास एवं समाज कैसे आगे बढ़े, इस पर मिल बैठ कर विचार विमर्श करे। बड़े बुजूर्गो का सम्मान करे एवं उनका समुचित भरण पोषण करे।
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी ने जन संवाद कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आमजन के लिए कई योजनाएॅ चलायी जा रही है। डायल 112 काफी प्रभावी माध्यम है। जिसके द्वारा महिलाओं के प्रति अपराध, छेड़छाड़, एम्बुलेंस सुविधा, घटना एवं दूर्घटना में सहायता, आपात स्थिति में इसका उपयोग करे। संबंधित थाना अथवा पुलिस अधीक्षक को भी मोबाईल से कहने की आवश्यकता नहीं है। डायल 112 से आपका काॅल पटना स्थित कंट्रोल रूम में जायेगा एवं वहाॅ से हमें कार्रवाई हेतु सूचना दी जायेगी। भूमि विवाद का निराकरण शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित बैठकों की माध्यम से करा सकते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के पुलिस बल में 24 प्रतिशत सभी स्तर पर महिलाओं की भागीदारी है। अब महिलाओं की समस्या की सुनवाई महिला पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मी करेगे। हर थाना में महिलाओं के सहायतार्थ महिला पुलिस डेस्क बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने साईबर फ्राॅड के संबंध में सावधान रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखें लोग भी साईबर ठगी का शिकार बन जा रहे है। कभी भी किसी बैंक से मोबाईल फोन द्वारा विवरण की माॅग नहीं की जाती है। किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लीक न करे और अपने आधार संख्या, पासवर्ड, ओटीपी आदि किसी को शेयर न करे। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में काफी संख्या में नियुक्ति होने जा रही है। यह नियुक्ति आने वाले 02-03 साल तक लगातार होती रहेगी। सभी के लिए विशेष कर बेटियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि यदि थाना स्तर पर आपकी समस्याओं को नहीं सुना गया अथवा शिकायतों के निराकरण नहीं होने पर मुझसे मिलकर अपनी बात रख सकते है।
धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत में मध्य विद्यालय बगलवा काली स्थान के निकट पूर्वाह्न में तथा धरहरा दक्षिण पंचायत में अपराह्न में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में संबंधित पंचायत के निकटवर्ती पंचायत के भी आमजन काफी संख्या में सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित आमजन से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना, जिसके आलोक में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पल्लवी कुमारी, प्रतिनिधि ललन यादव, धरहरा बी डी ओ मृत्युंजय कुमार, सी ओ पूजा कुमारी, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एस आई राजीव कुमार, पी ओ सुदीप कुमार, बंगलवा मुखिया करमी देवी,परमानंद मांझी, धरहरादक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, हेेमजापुर के मुखिया संजय कुमार ,धरहरा महरना मुखिया रेखा देवी, छबीला यादव , इटवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुधीर साव, जाप के प्रदेश महासचिव महेश यादव, अधिक लाल दास, परहम के पूर्व वार्ड सदस्य रूपेश दास, करमनी पासवान, रीना कुमारी, पिंकी देवी सहित अन्य थे।