Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना में दिनदहाड़े रिटायर्ड कलर्क से 5 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस।

पटना :- बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। ताजा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र का है जहां एक बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड कर्मी सूर्य कुमार से 5 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। सूर्य कुमार कदमकुआं थाना क्षेत्र के जहाजी कोठी के रहने वाले हैं।

घटना के संबंध में सूर्य कुमार गुप्ता ने बताया कि आज दोपहर में सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित SBI बैंक से पांच लाख रुपया निकालकर अपने घर की ओर निकले। गेट से आगे बढ़ते ही बाइक पर सवार दो अपराधी आये और बाइक पर पीछे वाले अपराधी बैग छिनकर फरार हो गया। काफी चीखने चिल्लाने के भी कोई असर नहीं हुआ और इस तरह अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। पीड़ित सूर्य कुमार गुप्ता ने तुरंत घटना की जानकारी सचिवालय थाना को दी। पुलिस के कहने पर सूर्यकुमार गुप्ता ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी और फिर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस को यकीन है कि झपटमार बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे। बैंक और घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। वारदात में कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता जताई जा रही है। थानेदार ने बताया कि झपटमारों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *