
पटना :- बिहार में शराबबंदी कानून के बाद से सूखे नशीले पदार्थ का कारोबार काफी फलता फूलता नजर आ रहा है, हालांकि बिहार पुलिस के साथ EOU की टीम ने भी इस नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई टीमें बना रखी है, जो लगातार इन पर नकेल भी कस रही हैं। इसी क्रम में पटना के परसा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो तस्करों को पकड़ा है। तस्करों के पास से 10 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसकी जानकारी पटना पूर्वी एसपी ने दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार को परसा बाजार थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान दोनों तस्कर को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह गया से गांजा लेकर अन्य शहर में बेचने का काम करता था। इसके अन्य ठिकानों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। इसके अलावा इसमें कौन कौन शामिल है, इसकी भी छानबीन की जा रही है। वही गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर निवासी हरेराम राय और सरोज कुमार के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस को पूछताछ में दोनों ने मुख्य तस्कर की जानकारी दी है। जिसके आलोक में पटना पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द मुख्य सरगना की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। वहीं पूर्वी एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने एक खेप पहले पहुंचाने की बात कही है। पुलिस उसपर भी कार्य कर रही है। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।