
बेगूसराय :- प्रतिबंध के बाद भी बिहार में चोरी-छिपे शराब पहुंच रही है। शराब तस्कर मुंहमांगी कीमत वसूल कर शराब के शौकीनों तक शराब पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहद सोहागी बांध पर बाइक चेकिंग के दौरान एक पल्सर बाइक को रोककर सर्च किया गया। बाइक सवार के पास से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। वही पुलिस ने इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
वही, परिहार ओपी प्रभारी निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहद दो तस्कर को 20 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर निवासी उमेश महतो का पुत्र प्रेम कुमार,और हरेराम शाह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। उक्त दोनोंं को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से रॉयल स्टेग कंपनी के 375 के 20 बोतलें शराब बरामद की गई है।