BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार एव कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टा और 42 जिंदा कारतूस एवं दो मैगजीन भी बरामद हुई है। वही, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी संदीप कुमार, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर निवासी सुमन सौरभ एवं बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के विक्रम कुमार के रूप में की गई है।
दरअसल, बेगूसराय पुलिस को समस्तीपुर जिला पुलिस से सूचना मिली थी कि बेगूसराय एवं समस्तीपुर के कुछ अपराधियों ने एक टीम बनाकर बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में ग्रामीण बैंक के लूट की साजिश बना रहे हैं। इसके बाद एसपी ने टीम गठित की और संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए थोड़ी प्रतीक्षा की और बैंक के इर्द-गिर्द खड़े हो गए और पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है। तीनों ही अपराधी पूर्व में भी बैंक लूट एवं डकैती के कुछ मामलों में शामिल रहे हैं।
वही, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन बदमाश फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों में संदीप कुमार, सुमन सौरव और विक्रम कुमार शामिल है। एसपी ने कहा कि संदीप कुमार का भाई समस्तीपुर जिले में हत्या के मामले में जेल में बंद है। कोर्ट कचहरी के चक्कर में काफी राशि खर्च हुई है। यही कारण है कि इन बदमाशों ने बैंक लूट की योजना बनाई थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, दो पिस्टल और 42 कारतूस बरामद किया है।