पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 20 लाख की लूट, हथियारबंद लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम; CCTV खंगाल रही पुलिस।
राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहारे फाइनेंस कर्मी को हथियार के बल पर 20 लाख रूपये लूट लिये, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम; पढ़ें पूरी खबर...
PATNA : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है। जहां बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लगभग 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गया। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी की है। लूटपाट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुशार, भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट की सूचना मिली है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही, सिटी एसपी पूर्वी संदीप कुमार ने कहा कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट हुई है। पुलिस टीम को जांच के लगाया गया है। अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए फाइनेंस कंपनी के ब्रांच से लेकर वारदात स्थल के बीच लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है। वही अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि 20 लाख रुपए लूट की घटना की सूचना मिली है लेकिन, अभी तक थाना पर किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाल में जुट गई है।