बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के शाहपुर थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शाहपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि शाहपुर थाने की पुलिस पिछले दिन रोहतास से चावल भरा ट्रक लूटकांड में संदिग्धों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान शाहपुर के एक संदिग्ध के घर एक शख्स शराब के नशे में हंगामा कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित शाहपुर निवासी रामजी यादव है। पुलिस ने शाहपुर के ही श्रीराम पासवान को भी शराब के नशे में मारपीट करने और शोरगुल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ बिहार उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।