
लखीसराय :- बड़ी खबर लखीसराय से हैं जहां जिले के चानन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किउल नदी में डूबने से मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों ही नहाने के लिए किऊल नदी में गए हुए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। सभी मृतकों की उम्र 10 से लेकर 15 वर्ष के बीच है। सूचना के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चे के शवों को बाहर निकाला गया। वही पुलिस ने तीनों बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है।
वही, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर बाद क्यूल नदी के मालिया बालू घाट के समीप सभी बच्ची बकरी चरा रही थी तभी किउल नदी के मालिया बालू उठाव से बने गड्ढे में नहाने चले गए। इस दौरान तीनों बच्ची डूब गई। वही आसपास बकरी चरा रही एक बच्ची शबनम कुमारी ने तीनों को डूबते हुए देखी और भाग कर गांव की ओर आकर इस घटना की खबर लोगों को दी। तभी ग्रामीणों ने दौड़ा और बहुत मशक्कत से तीनों बच्चों को घंटों पानी में ढूंढ कर बाहर निकाला। जिसमें सभी बच्ची मृत पायी गयी। वही मृतकों की पहचान मालिया का निवासी बालो यादव की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, धोबी यादव की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी एवं स्वर्गीय मथुरा यादव की 10 वर्षीय नतनी छोटी कुमारी के रूप में की गई
इधर, घटना की सूचना मिलते मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष रूबिकांत कश्यप समेत काफी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीण की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले के लोग शोक में डूब गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किऊल नदी में 03 बच्चियों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।