मुंगेर :- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मुंंगेेर के अध्यक्ष रंजन कुमार ने जिला पदाधिकारी नवीन कुमार को पत्र प्रेषित कर कहा है कि विगत 12 अगस्त को समाहरणालय सभागार में आपके समक्ष जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं होने की बात कही गई । बातचीत के दौरान चार दिनों के अंदर भुगतान कर देने का पूर्ण आश्वासन शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल को दी गई। किंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है ।
इस स्थिति में ऐसा प्रतीत होता है कि आपके आदेश की अवहेलना की गई है। अगस्त माह समाप्ति पर है ,ऐसे में शिक्षकों में असंतोष व्याप्त होना स्वाभाविक है । अध्यक्ष ने माह जुलाई व अगस्त के शिक्षकों के वेतन भुगतान एक सितंबर तक करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर 2 सितंबर को अपराह्न 2:00 बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के समक्ष धरना कार्यक्रम के लिए संघ बाध्य होगा। इस स्थिति में कार्य बाधित होने की सारी जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की होगी।
लालमोहन महाराज, मुंगेर