
पटना :- बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी को अब ना ही पुलिस का डर है, ना ही किसी कार्रवाई होने का भय। अपराधी दिनदहाड़े कभी भी कही भी आते हैं और अपराधिक घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के मनेर का है जहां अपराधियों ने मेडिकल दुकान संचालक को एक के बाद एक तीन गोली मारी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। आनन-फानन में परिजनों ने उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी डॉक्टर संजीवनी कुमार के पुत्र गोरख कुमार (26) के रूप में किया गया है। गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है। मृतक गोरख कुमार हर दिन की तरह बुधवार को भी मेडिकल दुकान खोलने के लिए जा रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने मनेर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय के चौक के पास गोलियों से भूना डाला। घटना को अंजाम देकर आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वही, गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक गोरख कुमार अपनी मेडिकल की दुकान खोलने के जा रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। हालांकि हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी हुई है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है।