
भोजपुर :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।इस कड़ी में भोजपुर जिले के करनामेपुर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के कारनामेपुर- ईश्वरपुरा रोड के बीच बगीचा से 600 गज दूरी पर एक बाइक पर दो थैलों में लदे 180 एमएल का एट पीएम का 311 पैकेट अंग्रेजी शराब और दो खोखा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गये।
इस संबंध में करनामेपुर के ओपी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारनामेपुर- ईश्वरपुर रोड के तरफ से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है। सूचना पर पुलिस जैसे ही करनामेपुर- ईश्वरपुरा रोड के मध्य बगीचे के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर धंधेबाज बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो 600 मीटर दूर बाइक छोड़कर धंधेबाज फरार हो गया। वही पुलिस ने बाइक पर रखें दो थैलों की तलाशी ली तो शराब की खेप और दो खोखा बरामद किया है। फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के कोशिश में पुलिस जुटी है।