देशपटनाबिहार

सीएम नीतीश कुमार ने गंगा में बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश।


पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अटल पथ होते हुये गंगा पथ से रानी घाट पहुंचे जहाँ उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि का जायजा लिया। जे०पी० गंगा पथ पर रानी घाट से पैदल चलते हुए मुख्यमंत्री ने पटना लॉ कॉलेज गंगा घाट, गोलकपुर बालू घाट, बहरवा घाट एवं गांधी घाट के आसपास के इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति को देखा और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

वही, मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से एलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे जहां भी घनी आबादी है, वहां निरंतर चौकसी एवं विशेष निगरानी रखें ताकि लोग सुरक्षित रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

दरअसल, पड़ोसी देश नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। उत्तर बिहार के कई जिलों में नीचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है। पटना में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एनआईटी घाट पर गंगा का पानी ऊपर तक आ गया है। सीएम नीतीश संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एनआईटी घाट पहुंचे और गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *