Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहारमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में ट्रक से 3400 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पटना :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप सूबे में कहीं ना कहीं पकड़ी जा रही है जो शराबबंदी की हकीकत को बताने के लिए काफी है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां जिले के कांटी थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में एक पंजाब नंबर के ट्रक को पकड़ा और जब्त ट्रक की तलाशी ली गई तो शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप को लेकर दरभंगा ले जाया जा रहा था। जिसके बाद कांटी थाना पुलिस ने एक विशेष जांच अभियान के क्रम में पकड़ लिया है और मौके पर से दो आरोपी जो पंजाब के पठानकोट के रहने वाला बताया गया है जिसको पकड़ा गया है। वही, जब्त शराब पंजाब के पठानकोट से लाई जा रही थी। जिसे कांटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड एनएच 57 के पास से पकड़ा गया है। जब्त शराब करीब 3400 लीटर बताया गया है। फिलहाल शराब के तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

इस मामले में DSP वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा गया है। जिसमें पंजाब के रहने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है और इनसे पूछताछ किया जा रहा है और कुछ नाम सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जब्त शराब 3400 लीटर है जो की कोल्ड ड्रिंक की आड़ में छिपाया गया था। पुलिस आगे की करवाई कर रही हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *