Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

सांंसद ने मध्य विद्यालय हेरूदियारा के सौंदर्यीकरण का किया उद्घाटन।

सांंसद को बेरोजगार रेल अप्रेंटिसों ने ज्ञापन सौंपा


मुंगेर :- मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के हेरूदियारा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हेरूदियारा में आईटीसी के सीएसआर मद से किए गए भवन के जीर्णाेद्धार एवं आदर्श विद्यालय के मापदंड के अनुरूप सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त आईटीसी द्वारा जिले में विद्यालय निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण सहित किए गए अन्य कार्यांे का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सांसद द्वारा पूरे विद्यालय परिसर का भ्रमण एवं आईटीसी प्रबंधन द्वारा किए गए कार्यांे का अवलोकन किया गया।

इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्ण्णीकर, आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी सह उप निदेशक जन सम्पर्क, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ,सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार ,आईटीसी के महाप्रबंधक वैभव गुप्ता, वरीय प्रबंधक वाईपी सिंह, आईटीसी के अन्य पदाधिकारी, जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल, विमलेंदु राय, मिथिलेश मंडल ,जदयू नेता सौरभ निधि ,मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रह चुके अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव अरविंद कुमार व आई टी सी कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे। सांसद महोदय द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में सांसद द्वारा 9 भूमिहीन लोगों के बीच गृह स्थल पर्चा भी वितरित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित है। आईटीसी प्रबंधन द्वारा जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, जीर्णाेद्धार एवं नवीनीकरण अत्यंत ही सराहनीय है। विद्यालय भवन को इस तरह का नया रूप देना निश्चित तौर पर न सिर्फ विद्यालय को आकर्षित कर रहा है बल्कि समाज और समाज के बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आज सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए तरह तरह के शिक्षा के साथ-साथ सहयोगात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिससे न सिर्फ बच्चों का बौद्धिक विकास हो, बल्कि वे पढ़ लिख कर समाज, जिले और देश का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने सभी अभिभावकों से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि बेटा हो या बेटी सब को समान शिक्षा का अधिकार है और आप अपने बच्चों को शिक्षा से अवश्य जोड़ें। सरकार शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। महिलाएं बढ़ चढ़ कर शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कई बड़े-बड़े पदों पर काबिज हो रही हैं। यूपीएससी, बीपीएससी, सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेकर वो अपने अधिकार का डंका बजा रही हैं और हर क्षेत्र में अव्वल आकर अपना और अपने परिजनों के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं। अभी मुंगेर में ही पांच महिला अंचलाधिकारियों के साथ-साथ 30 महिला दारोगा पदस्थापित हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से अपना कार्य कर रही है और महिलाएं इसका लाभ बखूबी उठा रही हैं।

सांसद ने कहा कि यूपीएससी एवं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पास करने के बाद राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 50 एवं 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति भी प्रोत्साहन राशि के रूप में मुहैया करायी जा रही है जिससे वे कोचिंग कर के आगे की पढ़ाई कर सकें एवं आईएएस, आईपीएस सहित अन्य बड़े पदों की दावेदार बन सकें। उन्होंने आईटीसी प्रबंधन के द्वारा जिले में किए गए कार्यांे के लिए प्रबंधन को बधाई देते हुए इसी तरह से जिला प्रशासन को अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार आज शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन लायी है, जिसके माध्यम से जिले के लोगों को अब सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल से भी अधिक सुविधाओं के साथ-साथ एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। जल्द ही जिले में मेडिकल काॅलेज की जमीन चिन्हित कर उसके शिलान्यास तथा अस्पताल के सौ शैया बेड का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस लिए आप तमाम जनता सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें और सरकार को अपना भरपूर सहयोग दें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपनी हर महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जनता तक पहंुचाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित एवं मार्गदर्शित करती रही है। इसी दिशा में आज आईटीसी द्वारा सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण इस विद्यालय का उद्घाटन कर सांसद द्वारा आमजन एवं समाज को समर्पित किया गया है। निश्चित तौर पर समाज को यह एक संदेश है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह संकल्पित है और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभूकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सरकार मुंगेर जिले में कई कार्य कर रही है। सदर अस्पताल में बन रहे सौ शैया प्रीफैब्रिकेटेड वार्ड का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। इसके अलावे शिक्षा क्षेत्र में भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें तथा बच्चों को शिक्षित कर स्वयं एवं एक बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को अन्य गणमान्य लोगों द्वारा भी संबोधित किया गया। इस मौके पर जिला जदयू के महासचिव गोपाल कृष्ण कुमार ने जमालपुर में हर घर जल नल योजना को पहुंचाने सहित कई जनों उपयोगी योजनाओं को पूर्ण कराने को लेकर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया । वहीं धरहरा निवासी आदर्श महाराज ने जी एम पावर के तहत बेरोजगार रेल अप्रेंटिसों को रेलवे में समायोजन करने हेतु सांंसद को ज्ञापन सौंपा ।

लालमोहन महाराज,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *