Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहारमुंगेर

मुंगेर एसपी ने विपुल हत्याकांड का किया खुलासा

हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार व मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार।

मुंगेर :- मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि जमालपुर थाना अंतर्गत रेलवे नंबर एक स्कूल स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 27 अगस्त को 19 वर्षीय विपुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता राजू मंडल के लिखित बयान पर जमालपुर थाना कांड संख्या 162/23 अंतर्गत आठ नामजद अभियुक्त एवं तीन चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। हत्या बर्थडे पार्टी में एक साजिश के तहत की गई थी।

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक एस आईटी टीम का गठन कर कांड के उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की गई। इस क्रम में कांड के कुल चार प्राथमिक अभियुक्त क्रमशः जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केशोपुर ईदगाह रोड निवासी डबलू मंडल के पुत्र साजन कुमार, पप्पू पासवान के पुत्र शंकर पासवान ,मेघनाथ मंडल के पुत्र पवन मंडल एवं जनता मोड़ निवासी मो कलाम के पुत्र मो साजिद को गिरफ्तार किया गया।

वही, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा ,एक खोखा एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु, पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी,ज्योति कुमारी, अजितेंद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *