पटना :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को उनके चित्र पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुत्रवधु एवं विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद अशोक पाण्डेय, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद रीना देवी, पूर्व विधान पार्षद रोजीना नाजिश, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दामोदर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा के परिजन सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।