
BEGUSARAI : बेगूसराय के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र में पिछले 23 मई हुए कपड़ा व्यवसाई संजीव कुमार सहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, दोनों अपराधियों के द्वारा कपड़ा दुकानदार संजीव कुमार सहनी को मोटरसाईकिल से उसके घर के पास से ही ले जाकर शिवरी बांध के पास गोली मारकर बांध के नीचे फेंक दिया गया था। जिसकी मृत्यु घटना के पश्चात इलाज के क्रम में हो गया था।
इस घटना के बाद बेगूसराय के एसपी ने कांड के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी दर्शन कुमार उर्फ डोंगा और राहुल कुमार उर्फ गोनू को गिरफ्तार कर लिया। संजीव कुमार सहनी उर्फ शम्भू सहनी की मंझौल बाजार में रेडिमेड दुकान थी।
वही, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हत्या के एक दूसरे मामले के गवाह की पांच लाख की सुपारी लेकर उसकी हत्या करने की साजिश कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। जिससे एक बड़ी अपराध की घटना होने से बच गयी।