PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर राजधानी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है ताज़ा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव में सामने आया है। जहां अज्ञात अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने को लेकर एक किराना दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों का दो खोखा बरामद किया है।
वही, पीड़ित दुकानदार श्रीरामपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालों से खेदलपुरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के मकान में किराए पर दुकान चलाते हैं। बीती रात को दुकान चलाकर अपने घर चला गया था। हर दिन की तरह सुबह में दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि बंद शटर में एक नहीं बल्कि दो गोलियों का छेद होने का दाग था। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी ने बताया की पीड़ित दुकानदार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है की उनके दुकान के ऊपर फायरिंग की गई है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।