मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: सवा करोड़ रुपये की विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार।
मोतिहारी :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला मोतिहारी जिले का है जहां पीपरा थाना की पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए, एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार दोनों तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक से कुल 1044 कार्टन शराब की खेप बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त किया है।
इस मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को सुचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप एनएच 28 से आने वाली है। यह सूचना मद्य निषेध विभाग पटना से सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चकिया, मेहसी और पीपरा समेत एनएच के सभी थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस की सख्त गश्ती के कारण तस्कर ने पीपरा थाना के एक लाइन होटल पर शराब लदे ट्रक को खड़ा कर दिया। संदिग्ध स्थिति में खड़े ट्रक की पुलिस ने जांच की। तो 10 चक्का ट्रक पर लदे 1044 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। जब्त शराब की कीमत लगभग सवा करोड़ बताई जा रही है।
वही, शराब जब्त होने के बाद मोतिहारी पुलिस शराब के बिहार कनेक्शन को खंगाल रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह के मुताबिक, शराब लदे ट्रक के साथ ट्रक मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, जो दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। जिसके आधार पर बिहार कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है? किसके लिए शराब की खेप बिहार आई है? इससे कितने शराब तस्कर जुड़े हैं।