
पटना :- शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की नकेल जारी है इसी कड़ी में पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया। मामला पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से है, जहां पुलिस ने कैलाश एनक्लेव अपार्टमेंट में छापेमारी की। इस दौरान फ्लैट नंबर 505 में गुपचुप रूप से कमरे के अंदर एक बड़े शराब की डील चल रही थी। पुलिस ने वहां से 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने 5 लाख रुपए से अधिक के विदेशी शराब को भी जब्त किया है।
घटना की जानकारी देते हुए बेउर थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 70 फीट रोड के कैलाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 में कुछ लोग बड़े पैमाने पर शराब का व्यापार कर रहे हैं। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने वहां छापेमारी की तो लगभग 5 लाख रुपए के विदेशी शराब को जब्त किया है। वही, थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले 3 महीना से यह सभी यहीं रहकर शराब का धंधा किया करते थे। इसके साथ ही पुलिस ने एक सूमो विक्टा और एक स्कूटी गाड़ी को भी जब्त किया है।
वही, पुलिस ने वहां से मुजफ्फरपुर निवासी सूरज कुमार (30), वैशाली निवासी गुड्डू चौधरी (32), गया निवासी शशि रंजन कुमार (30), नवादा निवासी गुलशन कुमार (24) नवादा निवासी कुणाल कुमार (34), नवादा के सुमित कुमार (21) और नवादा के ओंकार सिंह (30) को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से भिन्न-भिन्न ब्रांड के लगभग पांच लाख से अधिक कीमत की विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से सूमो विक्टा और एक स्कूटी बरामद की है