लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस, शेखपुर में सीएम नीतीश का फूंका पुतला; जमकर की नारेबाजी

शेखपुर :- शेखपुरा में भाजपा नेताओं पर पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला दहन किया है, दरसल यह कार्यक्रम पुरे बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आहान पर शुरू हो गया है। उसी कार्यक्रम के तहत शेखपुरा समहरणालय पऱ आक्रोषित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका है बीजेपी नेताओं का आरोप है क़ी सीएम द्वारा शिक्षक आंदोलन के दौरान बीजेपी का समर्थन देख वर्तमान बिहार सरकार बौखला गई और और लाठी चार्ज कर दिया।
इस घटना में कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक घायल हुए है। इस घटना में जहानाबाद के बीजेपी जिला महासचिव की मौत भी हुई है। अब इस बड़ी घटना के बाद बीजेपी नेताओं में आक्रोश व्याप्त है और लगातार विरोध करने क़ी बात कही जा रही है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम पऱ कई गंभीर आरोप लगाए है पुतला दहन कार्यक्रम में कारू प्रसाद, मणिकांत प्रसाद, हीरालाल सिंह, महेश सिंह,पंकज जी, मनोज सिन्हा, जयप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार, अमित कुमार,राज कुमार पासवान सहित अन्य लोग शामिल हुए