पटना में विधानसभा मार्च के दौरान BJP नेताओं पर लाठीचार्ज, एक नेता की मौत; हिरासत में लिए गए सम्राट चौधरी समेत कई नेता
बिहार में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें भाजपा के जहानाबाद जिला महासचिव विजय सिंह की जान चली गई। इस बात की जानकारी BJP से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करके दी है।
PATNA : राजधानी पटना में बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में जहनाबाद से ताल्लुक रखने वाले एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नेता का नाम विजय सिंह है। वो जहानाबाद के जिला महासचिव थे। वही, बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनके सिर में चोट लगी थी। जिसके बाद हिरासत में लेकर पुलिस उन्हें पीएमसीएच ले गई थी। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
फिलहाल भारी हंगामे के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बीजेपी के इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चटकायी। महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर चोट लगी है। उनके सिर और हाथ पर चोट लगने से जख्मी हो गये हैं। वही पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच खूब झड़प हुई।
जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च के लिये निकली थी। इसी दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, पर वे नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की फिर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी और कुछ लोगों ने मिर्ची स्प्रे से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चार्ज लेते हुए लाठियां भांजना शुरु कर दिया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पुलिस की इस पिटाई के बाद बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह को पुलिस ने बहुत ही बुरी तरह से पीटा है। विजय को सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई। पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि हमारी महिला कार्यकर्ताओं को भी बहुत बेरहमी से पीटा गया है। इस मामले के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि छज्जूबाग में विजय कुमार सिंह बेहोश मिले थे। उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। आगे उन्होने बताय कि उनके मौत की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।