देशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 3 बाइक हुई बरामद

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर‌ लिया। साथ ही तीन बाइक व बाइक के पार्ट्स बरामद किया है। इससे बाइक चोरी के तीन मामले का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार सदस्यों की पहचान खानपुर थाना के सलेमपुर निवासी शोभा राय के पुत्र छोटू कुमार, कल्याणपुर थाना के अजना के सुखदेव राय के पुत्र चंदन कुमार, लालबाबू राय के पुत्र लक्ष्मण कुमार व चकमेहसी थाना के मालीनगर निवासी मो वसीर के पुत्र मो इस्लाम के रुप में हुई।

मामले जानकारी साझा करते हुए डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बाइक चोरी को लेकर गठित विशेष टीम ने वारिसनगर थाना से चोरी हुई एक बाइक के साथ छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में छोटू की निशानदेही पर चोरी गिरोह में शामिल चंदन व लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक छोटू से चोरी की बाइक चकमेहसी के मालीनगर के रहने वाले मो इस्लाम को बेच दिया करते थे। इस्लाम बाइक का गैराज मटियारा चौक पर चलता है।

वह चोरी की मोटरसाइकिल को अपने गैरेज में पार्ट वाईज खोलकर बेच दिया करता था। गैराज से चोरी की बाइक का पार्ट-पूर्जा व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके बाद में पुलिस ने मो इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। चोर गिरोह का सरगना छोटू कुमार पूर्व में दो बार जेल जा चुका है। छापेमारी दल में वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअवनि शशि शंकर कुमार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *