पटना में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल; CM नीतीश ने जताया शोक
राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक बेकाबू मिनी ट्रक ई रिक्शा पर पलट गई. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं....

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां एक बेकाबू मिनी ट्रक ई रिक्शा पर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये घटना बख्तियारपुर थाना के मोगलपुरा इलाके के पास पटना-मोकामा स्टेट हाइवे पर हुई। वही सड़क हादसे की वजह से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुख जताया है।
वही, सभी मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें बख्तियारपुर के नया टोला के रंजीत मिश्रा (55), ग्यासपुर महाजी की रहने वाली लालपड़ी देवी (55) और काला दियारा इलाके की रहने वाली किरण कुमारी (24), मनोज कुमार (35), इंदल देवी (55) और रंजू देवी (35) शामिल हैं। वहीं, घायलों की पहचान नीतीश कुमार (25), लखीता कुमारी (15) और मणि कुमार (18) के रूप में हुई। वहीं एक घायल की पहचान की जा रही है। कुल 6 मौतों में 4 महिलाएं हैं। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, फतुहा की ओर से स्टेट हाइवे 106 पर दो ई रिक्शा को बख्तियारपुर की तरफ से आ रही मिनी ट्रक ने पहले तो जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर उसी पर पलट भी गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक दो महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। इनमें से 6 की गंभीर स्थिति में इलाज लिए पटना भेजा गया। जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।
घटना करी जानकारी होने के बाद बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ट्रक और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। ट्रक में कबाड़ी का समान भरा हुआ है। मौके पर ASP भी पहुंचे। ट्रक में कबाड़ी का सामान भरा हुआ था। वही, वहीं इस भीषण सड़क हादसे के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने सड़क हादसे में शिकार हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।