Breaking Newsदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर
समस्तीपुर में भीषण आगलगी में 25 से अधिक घर जलकर राख, एक बच्ची की झुलसकर हुई मौत
ग्रामीणों एवं अग्निशमन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।।
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बिथन प्रखंड के नरपा गांव में भीषण आग लगने की घटना हुई। आग लगने से लगभग 25 घर जल कर राख हो गया। आग लगने का करण चूल्हा से चिंगारी से बताया जाता है। इस अगलगी में नकदी रुपये समेत लाखों की सम्पति गहना, सोना ,चांदी की जेवर, कपड़ा, बर्तन, अनाज, जमीन का दस्तावेज, फर्नीचर, मकई की तैयार फसल समेत दैनिक उपयोग में की जाने वाली कीमती सामने सहित जल कर राख हो गया।
वही, ग्रामीणों एवं अग्निशमन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका। आग लगने से शम्भू तांती,फ्यूचर तांती,गोपाल तांती, नवीन तांती, समेत 20 से अधिक घर जल कर राख हो गया। वहीं बाबू साह की तीन वर्षीय पुत्री मृतका पार्वती की मौत आग में झुलस कर हो गई। वहीं राजस्व पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने राशि से सहयोग किया जाएगा।